देहरादून:उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा गंगा पर दिए उनके बयान और 2024 के बाद संन्यास वाले ऐलान पर चुटकी ली है तो गंगा वाले बयान पर बड़ा पलटवार किया है.
पिछली कांग्रेस सरकार में हरीश रावत द्वारा हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल किये जाने के बाद लगातार गंगा के अविरलता को लेकर साधु संतों द्वारा इसे बदलने की मांग उठाई जा रही है. अब जाकर त्रिवेंद्र सरकार ने पुराने शासनादेश को रद्द कर गंगा को पुराना स्वरूप देने की घोषणा की है.
सरकार की इस घोषणा के बाद के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये कहते हुए बधाई दी कि उनके द्वारा लिए गए फैसले को बदलने पर वर्तमान सरकार को बधाई साथ ही उन्होंने उन तकनीकी बातों का भी जिक्र किया जिस वजह से इसका नाम बदला गया था, लेकिन भाजपा उनकी इस बधाई को दूसरे ही तरीके से ले रही है.
पढ़ें:सुरेश भट्ट की उत्तराखंड बीजेपी में होगी वापसी, पार्टी दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी