उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- हास्यास्पद है बंशीधर भगत का बयान - banshidhar bhagat gave clap shot in dehradun

देहरादून में बीते दिन एक फिल्म का क्लैप शॉट देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और वहां मौजूद तमाम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. इसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jul 31, 2020, 8:03 PM IST

देहरादून:बीते दिन एक रिसॉर्ट में फिल्म की शूटिंग में क्लैप शॉट देने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मास्क नहीं पहना था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोविड-19 के लिए तय मानकों का पूरी तरह से पालन किया है. वहां अबोहवा साफ थी इसलिए उन्होंने मास्क नहीं पहना. ऐसे में बंशीधर भगत के बयान को कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हास्यास्पद बताया है.

बंशीधर के बयान को कांग्रेस ने बताया हास्यास्पद.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

देहरादून में बीते दिन एक फिल्म का क्लैप शॉट देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और वहां मौजूद तमाम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. साथ ही उस दौरान किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आए. अपनी सफाई में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जितने भी लोग क्लैप शॉट में मौजूद थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी. इसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जिस प्रकार से कार्य कर रही है, उस पर प्रश्नचिह्न लगना लाजमी है. कांग्रेस जब जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरती है, तो सरकार के संरक्षण में बैठे प्रशासन के लोग कांग्रेस पर मुकदमें दायर कर देते हैं.

प्रीतम सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को किस यंत्र से पता चल गया कि शूटिंग में मौजूद पार्टी के सभी लोग नेगेटिव थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे सरकार का दोहरा चरित्र आमजन के सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के कृत्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता आने वाले समय में सरकार को सबक जरूर सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details