उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत के 'कार्यकर्ता संवाद' का तीसरा चरण कल से, 6 विस क्षेत्रों का करेंगे दौरा - उत्तराखंड बीजेपी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा के लिए तैयार करेंगे. पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगत

By

Published : Feb 21, 2021, 7:49 PM IST

देहरादून:आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं. इसीलिए उन्होंने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजिन किया है. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत पहले और दूसरे चरण में वो कई विधानसभाओं का भ्रमण कर चुके हैं. अब सोमवार से तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. तीसरे चरण में प्रदेश अध्यक्ष भगत छह विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

पढ़ें- देहरादून को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगत 120 दिनों के अंदर 70 विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे. जिसके तीसरे चरण की शुरुआत 22 फरवरी को रामनगर विधानसभा से होगी. 6 दिवसीय इस दौरे में प्रदेश अध्यक्ष भगत रामनगर, सल्ट, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन, यमकेश्वर और ऋषिकेश विधानसभाओं में प्रवास कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. भगत इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम

  • चौहान ने बताया प्रदेश अध्यक्ष भगत 22 फरवरी को 9 बजे हल्द्वानी से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. 11 बजे से रामनगर विधानसभा की बैठक के पश्चात रामनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
  • दूसरे दिन 23 फरवरी को 9 बजे रामनगर से सल्ट विधानसभा के देघाट के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां 11 बजे से लेकर 4 बजे तक सल्ट विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और रात्रि विश्राम मनिला में रहेगा.
  • 24 फरवरी सुबह 8 बजे मनिला से चौबट्टाखाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 बजे चौबट्टाखाल विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के पश्चात रात्रि विश्राम सतपुली में रहेगा.
  • इसी प्रकार से 25 फरवरी को सुबह 9 बजे लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल के लिए प्रस्थान कर 11 बजे से रिखणीखाल में लैंसडाउन विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के पश्चात रात्रि विश्राम दुगड्डा में रहेगा.
  • अगले दिन 26 फरवरी को भगत दुगड्डा से 9 बजे यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे. 11 बजे से यमकेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और रात्रि विश्राम स्वर्गाश्रम में रहेगा.
  • अगले दिन 27 फरवरी को भगत 10 बजे स्वर्गाश्रम से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर 11 बजे ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details