उत्तराखंड

uttarakhand

राष्ट्रपिता पर चैंपियन के बयान पर बोले भट्ट- पिता हमेशा पिता ही रहता है

By

Published : Apr 15, 2019, 1:36 PM IST

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ताजा बयान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते. उन्होंने मांग उठाई की भारत के नोटों से गांधी की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाई जाए.

मीडिया से बात करते अजय भट्ट.

देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू पर दिए ताजा बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पिता को पिता न कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, पिता हमेशा पिता ही रहता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि महापुरुषों की किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए और ऐसे बयानों से बचना चाहिए.

मीडिया से बात करते अजय भट्ट.

गौर हो कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ताजा बयान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते. उन्होंने मांग उठाई की भारत के नोटों से गांधी की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाई जाए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कई गलतियों की. जिस कारण पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने.
चीन से युद्ध हारना और कश्मीर में आर्टिकल 370 जैसी गलतियां पंडित नेहरू के समय से शुरू हुई.

चैंपियन यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि उस समय मोहम्मद अली जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो पाकिस्तान बनता ही नहीं. साथ ही उन्होंने मांग उठाई की भारत के नोटों से गांधी की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाई जाए. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने खानपुर विधायक के इस बयान को मानसिक दिवालियापन बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इन विधायकों पर कोई कंट्रोल नहीं है और विधायक अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में साफ दिखता है कि बीजेपी के विधायक किस तरह से बेलगाम हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details