उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, यह रहेगा कार्यक्रम - दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड दौरा

बुधवार को अपने दो दिवसीय दौर पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वो सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे.

दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड दौरा
दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड दौरा

By

Published : Apr 13, 2021, 3:18 PM IST

देहरादून: बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है.

दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड दौरा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम बुधवार को सुबह करीब 11 बजे पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वो तून्नुवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. 15 अप्रैल को दुष्यंत गौतम सल्ट विधानसभा के लिए रवाना होंगे. जहां वह उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों का जायजा लेंगे.

ये भी पढें:तीरथ सरकार का एक महीना पूरा, इन कामों और बयानों से चर्चाओं में रहे CM

गौरतलब है कि बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया था. जिसके चलते आगामी 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. सल्ट विधानसभा क्षेत्र में करीब 95 हजार मतदाता 17 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और नए विधायक का चयन करेंगे. वहीं, 2 मई को मतगणना होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details