उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी चुनावों के भाजपा संगठन ने कसी कमर, बूथों पर पन्ना प्रमुखों को सक्रिय बनाने पर चर्चा

आज देहरादून भाजपा मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक (Important meeting of organization BJP headquarters) हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के साथ ही सीएम धामी ने भी शिरकत की. इस बैठक में आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति तैयार की गई.

Etv Bharat
आगामी चुनावों के भाजपा संगठन ने कसी कमर

By

Published : Dec 10, 2022, 4:22 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल में मिली करारी हार के बाद उत्तराखंड भाजपा संगठन आगामी होने वाले चुनावों के मध्यनजर अभी से तैयारियों में जुट गया है. जिसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उत्तराखंड पहुंचे हैं. उत्तराखंड पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के आगामी रोडमैप को लेकर प्रदेश पाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव के मध्यनजर रुपरेखा भी तैयार किए जाने पर चर्चा की जा रही है.

प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेंद्र अजेय भी मौजूद हैं. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को बूथों पर पन्ना प्रमुखों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों को जनता के मध्य एवं पार्टी की सक्रियता घर घर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

आगामी चुनावों के भाजपा संगठन ने कसी कमर.

पढे़ं-तो इसलिए जोशीमठ में हो रहा भूधंसाव, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam)ने कहा भाजपा संगठन और कार्यकर्ता हमेशा से ही सेवा समर्पण और सेवा भाव से कार्य करते हैं. पार्टी चुनाव को चुनाव के दृष्टि से ही देखती है. उन्होंने कहा पहले प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए थे. हाल ही में जिला अध्यक्ष और मोर्चा अध्यक्ष भी नियुक्त कर लिए गए हैं. ऐसे में अब इनकी पूरी टीम का गठन होना है, जिसकी प्रक्रिया चालू हैं. लिहाजा आगामी चुनावों और संगठन को मजबूत करने के साथ ही ऐसी टीम तैयार करनी है. जिससे पार्टी को ओर आगे ले जाया जा सके. साथ ही दुष्यंत गौतम ने कहा दायित्वधारियों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है.

पढे़ं-तो क्या इतिहास बन जाएगा उत्तराखंड का जोशीमठ, अस्तित्व बचाने में जुटे वैज्ञानिक

बैठक में सीएम धामी भी हुए शामिल: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर चल रही प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करने सीएम धामी भी पहुंचे. सीएम धामी ने कहा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) के नेतृत्व में हरिद्वार में हुए पंचायत चुनावों में पार्टी ने सभी रिकार्ड तोड़ने का काम किया है. आज पदाधिकारियों की बैठक में भी आगामी चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार करेगी. इसके लिए हम सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details