मसूरी:उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शुक्रवार को मसूरी पहुंचे, जहां मंडल अध्यक्ष मोहन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए चुनौती नहीं है. क्योंकि भाजपा पांच साल तक चुनाव के लिए नहीं सेवा के लिए कार्य करती है. बीजेपी में कांग्रेस कल्चर नहीं है कि चार साल चुप बैठे रहेंगे और चुनावी साल में जनता के बीच जायेंगे. बीजेपी हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाती है. भाजपा का लक्ष्य सशक्त व मजबूत भारत बनाना है. उनका उद्देश्य जनता की जरूरतों को पूरा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. क्योंकि तभी भारत मजबूत होगा.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की नाराजगी पर दुष्यंत का बयान. पढ़ें-हरीश रावत को लेकर चिंतित दिखे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, केंद्रीय मंत्री को कर दिया फोन
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा नर में नारायण को देखती है और पूरे पांच साल काम करती है. चुनाव एक कसौटी भी होती है और चुनौती भी होती है. भाजपा इसको चुनौती के रूप में लेती है. कार्यकर्ताओं का मनोबल व जनता का प्यार पार्टी के साथ है.
उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद दो चुनाव लड़ने है. एक लोकसभा व एक विधानसभा का. ऐसा जोखिम कोई नहीं लेता लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं व कार्य के दम पर यह जोखिम ले रही है. भाजपा ने उत्तराखंड का विकास ही नहीं किया, बल्कि राज्य को नये आयाम पर भी पहुंचाया है. आज चारों ओर सड़कों का निर्माण हो रहा है. हर घर एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसमें कोविड के मुकदमें समाप्त किए. 2016 में बनाये गये प्राधिकरण समाप्त किए. वन प्रहरियों का मानदेय बढाया गया.
मुख्यमंत्री के बदलने पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा में किसी भी कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री के पद तक पर बैठा दिया जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के अभिमन्यु के वध करने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है कि पहले नेहरू, फिर इंदिरा, राजीव, राहुल और सोनिया है. यहां तो किसी को भी पद दिया जा सकता है. त्रिवेंद्र रावत को पार्टी केंद्र में पद देगी. उन्होंने भावनाओं के बहकर कुछ कह दिया होगा, लेकिन हमारे यहां अभिमन्यु भी पूजनीय है और पांडव भी पूजनीय हैं.