देहरादूनः सल्ट विधानसभा उपचुनाव आगामी चुनाव 2022 से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. हरियाणा से हाल ही में उत्तराखंड पहुंचे प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेश भट्ट को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
उम्मीद है कि सल्ट विधानसभा सीट पर मई माह से पहले उपचुनाव संपन्न हो जाएंगे. आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भी यह उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि सल्ट विधानसभा उपचुनाव से भाजपा जनता की नब्ज टटोलना चाह रही है. इस उपचुनाव से पार्टी को मालूम हो जाएगा कि प्रदेश में हवा का रुख कहां है? भाजपा इस सीट पर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा से संगठन महामंत्री पद से उत्तराखंड में प्रदेश महामंत्री पद पर लौटे सुरेश भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है.