उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी गठन पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी शुभकामनाएं, कार्यकर्ताओं में उत्साह - uttarakhand news

उत्तराखंड बीजेपी ने अपने नए प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है. नए प्रदेश कार्यकारिणी की गठन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि अगामी विधानसभा के लिए यह संतुलित और ऊर्जावान टीम है. वहीं कार्यकरणी गठन को लेकर अल्मोड़ा जिले में कार्यकताओं ने जश्न मनाया.

dehradun
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी

By

Published : Feb 25, 2020, 8:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी गई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकारिणी गठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश संगठन भी नई ऊर्जा के साथ आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गई है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह टीम उत्तराखंड में बीजेपी को और मजबूत करने का काम करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बंशीधर भगत ने एक बहुत संतुलित और ऊर्जावान टीम चुनी है.

ये भी पढ़े:देवस्थानम् बोर्ड एक्ट याचिका पर कोर्ट सख्त, सरकार को जवाब पेश करने के दिए आदेश

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की जारी हुई नई सूची में कई कार्यकर्ताओं को प्रमोशन मिला है. प्रमोशन मिलने के बाद भाजपा नेताओं में पहले से ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. कार्यालय प्रभारी से प्रदेश मंत्री का पद मिलने पर पुष्कर सिंह काला ने कहा कि वह प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को पूरे जोश और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और अगले विधानसभा चुनाव में कोशिश होगी कि 57 विधायक का लक्ष्य इस बार 60 विधायक पर जाकर पूरा हो.

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी गठन को लेकर अल्मोड़ा में जश्न

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत की नई कार्यकारिणी में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को दोबारा प्रदेश उपाध्यक्ष और कुंदन लटवाल को दोबारा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाये जाने पर अल्मोड़ा बीजेपी ने खुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी की.

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी

नगर के चौघानपाटा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि आज अल्मोड़ा जिले के लिए बड़ी खुशी कि बात है. क्योंकि प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर से वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष और कुंदन लटवाल को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details