उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलती या अनदेखी! बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को नहीं भेजी गई कार्यकारिणी की सूची - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

प्रदेश कार्यकारिणी की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य सभी नेताओं को भेजी गई लेकिन इसमें प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को शामिल नहीं किया गया. श्याम जाजू की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 13, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:17 PM IST

देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड बीजेपी द्वारा गठित की गई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं को भेजी गई. लेकिन इसमें प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

राष्ट्रीय भाजपा की नई टीम में उत्तराखंड से आने वाले सभी नेताओं को पूर्व की तरह समानांतर जिम्मेदारी दी गई लेकिन उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू जो कि पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे, उन्हें इस बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया. जिसके बाद इसे उनके डिमोशन से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, इस बात को लेकर चर्चाएं तब ज्यादा होने लगी जब उत्तराखंड प्रदेश भाजपा की गठित की गई कार्यकारिणी की सूची सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजी गई लेकिन श्याम जाजू का नाम इसमें शामिल नहीं था.

भले ही श्याम जाजू अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन अभी भी वे उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी हैं. ऐसे में प्रदेश संगठन द्वारा उनसे दूरी बनाना या फिर उन्हें सूचना न देकर अनदेखी करना एक साथ कई सवाल खड़े करता है. सवाल उठता है कि किसके इशारे पर ऐसा किया गया? या फिर यह प्रदेश पदाधिकारियों की लापरवाही है.

पढ़ें-सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, केंद्र को भेजा नोटिस

बहरहाल, इस पर जब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे कार्यालय की गलती बताया. उन्होंने कहा कि यह सूची प्रदेश प्रभारी को भेजी जानी थी, लेकिन किसी त्रुटि बस नहीं भेजी गई होगी. वहीं, इसके अलावा अन्य कोई भी नेता इस विषय पर बोलने के लिए राजी नहीं है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details