देहरादूनः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. जबकि, कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. वहीं, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कई अहम विषयों पर चर्चा की. साथ ही आगे की रणनीति तय की.
बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. इससे पहले नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है. जिसकी शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पहली बैठक आयोजित की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि इस कार्यसमिति में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई है. प्रदेश में आगामी 18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में कैसे ले जाना है? इसे लेकर भी चर्चा की.