उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ

BJP starts Seva Pakhwada प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष में बीजेपी ने उत्तराखंड में भी सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है. इसका शुभारंभ उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया. इस दौरान बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक लेकर जा रही है. PM Modi 73rd birthday

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 3:20 PM IST

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में बना रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 9 सालों के कार्यकाल में किए गए कामों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुभारंभ कर अवलोकन किया.

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 9 सालों के कार्यकाल में किए गए तमाम कामों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका, प्रदेश स्तर पर आज शुभारंभ हो गया है. लिहाजा, सभी जिलों में पीएम मोदी के कामों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में देश की पहचान विश्व के पटल पर स्थापित की है. भारत का जो आज दृश्य है, उसके तहत हर क्षेत्र में विकास हुआ है, जिसमें सड़कों और रेल कनेक्टिविटी का विस्तार शामिल है. भट्ट ने कहा कि गरीब व्यक्ति की चिंता करने वाले पहले नेता के रूप में पीएम को देखा जाता है.
पढ़ें-73th birthday PM Narendra Modi : पीएम मोदी के बड़े फैसले जिनका असर आने वाले सालों तक बना रहेगा

हालांकि, अभी तक गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे लगते थे, लेकिन गरीब परिवार की चिंता किसी शासनकाल में हुई है तो वो मोदी शासनकाल में हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. महेंद्र भट्ट ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत तीन मुख्य कार्यक्रम होने हैं. इसके तहत 18 सितंबर को प्रदेशभर में युवा मोर्चा की ओर से ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी तिथि को बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रक्त रखने की अधिक सुविधा नहीं है. लिहाजा, कार्यकर्ताओं की एक सूची सीएमओ को दी गई है कि अगर किसी को ब्लड की जरूरत होती है, तो बीजेपी कार्यकर्ता ब्लड डोनेट करेंगे. इसके साथ ही गरीबों के बीच जाकर विश्वकर्मा योजना की जानकारी देना और आयुष्मान भव: के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
पढ़ें-द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने विधायक मदन बिष्ट का फूंका पुतला, प्रदर्शन कर माफी मांगने पर अड़े

इसके अलावा सेवा ही महत्वपूर्ण अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को कार्यकर्ता और संगठन की मेहनत से जीतेंगे. कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से जनता के बीच विश्वास बना हुआ है, उसे बुनने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details