उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, नरेश बंसल तैयार करेंगे रणनीति - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसकी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को दी गई है.

uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 17, 2021, 2:45 PM IST

देहरादून: बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कमर कस ली है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने रोड मैप तैयार कर लिया है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है.

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बीती शाम कोर कमेटी की बैठक आहूत की, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसके अलावा पार्टी की ओर से ये निर्णय भी लिया गया कि साल 2022 के चुनाव को लेकर एक अलग रणनीति तैयार की जाए और इस रणनीति को तय करने के जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को दी गई है. बंसल इस समिति के अध्यक्ष होंगे. उनके साथ 5 और सदस्य, मिशन 2022 की रणनीति को तैयार करने वाली समिति के सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!

भाजपा प्रदेश मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर गठित समिति में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को बनाया गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी इस समिति के सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details