उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, 20 मार्च तक प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श - almora salt byelection

बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति का एक दल सल्ट विधानसभा जाएगा. साथ ही 20 मार्च तक प्रत्याशी के नामों को कोर ग्रुप के सामने रखा जाएगा.

salt byelection
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Mar 18, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 4:37 PM IST

देहरादून:बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, यशपाल आर्य और धन सिंह रावत के अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि प्रदेश चुनाव समिति का एक दल सल्ट विधानसभा जाएगा. साथ ही 20 मार्च तक प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श कर के कोर ग्रुप के सामने रखा जाएगा.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव समिति द्वारा प्रस्तावित किए गए प्रत्याशी के नाम को तत्काल ही केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. उसके बाद जल्द ही सल्ट विधानसभा पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा में भाजपा के लोकप्रिय नेता सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद लोगों में अपने नेता के प्रति गहरी संवेदना है.

पढ़ें:एक्शन में मंत्री गणेश जोशी, उपनल कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश किया रद्द

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बीजेपी सरकार के पिछले 4 साल के कामकाज को लेकर कहा कि प्रदेश में बेहतर कार्य हुए हैं. जिसे अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 18, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details