देहरादून:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए 12 नवंबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी ने अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी (List of BJP campaigners released) की है. इन स्टार प्रचारकों में उत्तराखंड के 20 बीजेपी नेता शामिल हैं, जो हिमाचल में चुनावी सभा (Election meeting in Himachal) करेंगे और भाजपा के समर्थन में वोट (Vote in support of BJP) जुटाने का प्रयास करेंगे. भाजपा के स्टार प्रचारकों में सांसद, कैबिनेट मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारी शामिल है. जो बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
वहीं, 12 नवंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल पूरी जोर शोर से चुनावी तैयारियों में लगे हुए है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आज अपने स्टार प्रचारक नेताओं की सूची जारी की. उत्तराखंड भाजपा से भी 20 नेताओं को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट