देहरादून:उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सारे टॉप लीडर दिल्ली में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami), विधानसभा अध्यक्ष, सरकार के तीन मंत्री सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के भी दिल्ली में होने की जानकारी है. तो वहीं, सरकार और संगठन के इस तरह से दिल्ली में जमावड़े को लेकर उत्तराखंड के सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं हैं. वहीं, पार्टी इन सारी चर्चाओं को खारिज करते हुए इसे मात्र एक संयोग बता रही है.
सरकार और बीजेपी की टॉप लीडरशिप दिल्ली में: उत्तराखंड राज्य में इन दिनों राजनीतिक सियासत गरमाई हुई नजर आ रही है. दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के दिल्ली दौरे के बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. यही नहीं जानकारी मिल रही है कि भाजपा के कई मंत्री भी दिल्ली में मौजूद हैं. सियासी गलियारों में सत्ता में मजबूत पकड़ रखने वाले इस पूरे घटनाक्रम को उत्तराखंड में आने वाले एक बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत बता रहे हैं.
शीर्ष नेताओं के दिल्ली में जमावड़े पर BJP ने काटी कन्नी. कहा तो यहां तक जा रहा है कि हो सकता है कि आधी कैबिनेट को खाली कर के नये चेहरे लाये जा सकते हैं. हालांकि, उत्तराखंड भाजपा संगठन इस सभी अटकलों को खोखला बता रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ( vipin kanthola) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के दिल्ली दौरे को एक संयोग करार दिया है, जिसमें राज्य की जनता को उम्मीद है कि इस बार भी मुख्यमंत्री धामी अपने दिल्ली दौरे से बड़ी सौगात लेकर आएंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट, 6.5 फीसदी सरचार्ज की पड़ी मार
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन विभाग का एक बड़ा प्रोग्राम दिल्ली में आयोजित किया गया है. राज्य के पर्यटन विभाग को एक सम्मान दिया जाना था और उसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली गए हैं. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के जरिए राज्य की जनता को कुछ बड़ी सौगात भी मिल सके. क्योंकि राज्य की जनता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बड़ी उम्मीद है. मुख्यमंत्री धामी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं.