देहरादूनः बीजेपी की सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में अपने हर वादे को पूरा किया है. चाहे वह शिक्षा से जुड़ा हो या स्वास्थ्य से जुड़ा हो या अन्य व्यवस्थाओं से. बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है. ये कसीदे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पढ़े हैं. साथ ही विपक्ष को निशाने में लेने में भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी टॉर्च लेकर सरकार की विफलता ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें विफलता नहीं मिल रही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है, जो कहता है, वो निभाता है. जो बीजेपी सरकार के कामों को नहीं देख पा रहे हैं, वो साल 2012 से 2017 तक चली सरकार की बजटीय व्यवस्था को देख लें और बीजेपी सरकार के बजट से तुलना करें. जिससे पता चल जाएगा कि कितना काम और किस तरह हुआ है.
ये भी पढ़ेंः'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'
हरीश रावत ने पंजाब में कर दिया परिवर्तनःसुरेश जोशी ने हरीश रावत पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत मां गंगा का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा करना चाह रहे थे, लेकिन मां गंगा ने अलग ही आशीर्वाद दे दिया. जिसका असर पंजाब में दिखा. जहां उन्होंने पंजाब में जाकर परिवर्तन कर दिया और सरकार बदल गई. साथ ही कहा कि हरीश रावत झूठी वाहवाही के लिए अनावश्यक बयानबाजी करते हैं.
टॉर्च लेकर विफलता खोज रहा विपक्षः सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी मित्र टार्च लेकर विफलता ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें विफलता नहीं मिल रही है. सभी नकारात्मक समाचार खोज रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा है. जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सरकार के काम को जनता को बता रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और उसका परिवर्तन पंजाब में दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ेंःनेताओं की गुटबाजी से BJP-कांग्रेस हलकान, कुनबा बढ़ाकर AAP कर सकती है परेशान
हरीश रावत देख रहे मुंगेरी लाल का हसीन सपनाः सुरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी में टूट-फूट के दावे कितने फलदायी हैं कि कांग्रेस में ही टूटफूट हो रही है. उसके विधायक हमारे साथ मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं. उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में दमदार सरकार व संगठन चल रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व की सोच है कि सबसे पहले बूथ मजबूत किए जाएं.
बहुमत से सरकार बनाकर तोड़ेंगे मिथकःहम सेवा ही संगठन के माध्यम से जन सेवा कर रहे हैं. इसके ठीक विपरीत हमारे विपक्षी कोरोना काल में फोटो की राजनीति कर रहे थे, जिसे उत्तराखंड की जनता देख रही है. विपक्ष झूठ की राजनीति करना चाहता है. सरकारी रोजगार में लगातार झूठ परोस रहे हैं, लेकिन पांच साल के काम के आधार पर युवा जोश सामूहिक प्रयास से एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. अब तक चले आ रहे मिथक तोड़ेंगे.