उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अराजकता फैलाने आये थे मनीष सिसोदिया- मुन्ना चौहान

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक को डिबेट के लिए न्योता दिया था. डिबेट के लिए मदन कौशिक तो नहीं आए, लेकिन बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने सिसोदिया को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि आप का कोई भी नेता इस काबिल नहीं है कि उनके सवालों के जवाब दिया जाए.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Jan 4, 2021, 8:59 PM IST

देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए सियासी ड्रामे के बाद अब उत्तराखंड बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी भी बात का जवाब दिया जाए, वह इसके लायक नहीं हैं.

उत्तराखंड बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में न कोई वजूद है और न ही उनके नेता इस लायक हैं कि उनकी किसी बात का जवाब दिया जा सके. उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत उत्तराखंड की राजनीति के फ्रेम में खुद को फिट करने के प्रयास तक सीमित है. अगर आम आदमी पार्टी के नेता यहां आकर पहाड़ की चोटियों को देख भी लें, तो आप की टोपी जमीन पर ही गिर जाएगी. इसलिए आप के नेता उत्तराखंड में भाजपा को चुनौती देने का ख्वाब न हीं देखें तो ही अच्छा है.

अराजकता फैलाने आये थे मनीष सिसोदिया- मुन्ना चौहान.

चौहान ने कहा कि आप के नेता उत्तराखंड केवल सैर सपाटे के लिए आए हैं. उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के पास ऐसे सैर सपाटा कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने वाले नेताओं के लिए समय नहीं है और न ही उनकी किसी बात को वे गंभीरता से लेते हैं.

मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि डोईवाला विकासखंड के जिस प्राथमिक विद्यालय जीवनवाला में मनीष सिसोदिया गए थे, वहां भवन की मरम्मत के लिए सितम्बर 2020 में प्रथम किश्त ₹4.15 लाख जारी की जा चुकी है, जिससे मरम्मत का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के आस-पास यूकेलिप्टस के पेड़ थे. इन पेड़ों की वजह से स्कूली छात्र-छात्राओं को खतरा था. स्कूल के आस-पास के पेड़ों के कटान के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, उनकी अनुमति के बाद पेड़ों का कटान का कार्य चल रहा है. वैसे भी कोविड-19 के कारण आजकल स्कूल नहीं खुल रहे हैं. मनीष सिसोधिया ग्राम प्रधान जीवनवाला के प्रधान के प्रतिनिधि का वीडियो अगर देख लें, तो उन्हें अपने बारे में शर्म आएगी.

राजनीति के चश्मे को उतारकर देखें सिसोदिया- मुन्ना सिंह चौहान

मुन्ना सिंह चौहान ने सिसोदिया को सलाह दी कि राजनीति के चश्मे को उतारकर देखें. जीवनवाला के जिस प्राइमरी स्कूल में वे गए, उससे सटे ही पूर्व माध्यमिक स्कूल (जूनियर हाइस्कूल) की स्थिति उनके दिल्ली के सरकारी स्कूलों से कहीं बेहतर है, लेकिन उन्हें वह स्कूल नहीं दिखा. सिसोदिया कहते फिर रहे हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर हैं, वे अपना ज्ञानवर्धन कर लें. उत्तराखंड के बच्चे सरकारी स्कूलों से निकलकर फौज में अफसर बने हैं, आईएएस, आईपीएस, आईआईटी, मेडिकल और अनेक प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल होकर सफलताएं अर्जित कर रहे हैं और बहुत अच्छे ओहदों पर देश की सेवा कर रहे हैं. इसलिए वे उत्तराखंड आकर अपनी अराजकता और अज्ञानता की ब्रॉडकास्टिंग न करें.

पढ़ें- BJP को परास्त करने में कांग्रेस-आप में नूराकुश्ती, चुनाव से पहले मौजूदगी दिखाने का प्रयास

बता दें, सोमवार को मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला पहुंचे. उन्होंने यहां जीवन वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. दिल्ली के शिक्षा मत्री का भी पदभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों के हाल बदहाल हैं. अगर खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय की स्थिति खराब है तो बाकी प्रदेश के स्कूलों के हाल समझे जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details