देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए सियासी ड्रामे के बाद अब उत्तराखंड बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के किसी भी बात का जवाब दिया जाए, वह इसके लायक नहीं हैं.
उत्तराखंड बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में न कोई वजूद है और न ही उनके नेता इस लायक हैं कि उनकी किसी बात का जवाब दिया जा सके. उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत उत्तराखंड की राजनीति के फ्रेम में खुद को फिट करने के प्रयास तक सीमित है. अगर आम आदमी पार्टी के नेता यहां आकर पहाड़ की चोटियों को देख भी लें, तो आप की टोपी जमीन पर ही गिर जाएगी. इसलिए आप के नेता उत्तराखंड में भाजपा को चुनौती देने का ख्वाब न हीं देखें तो ही अच्छा है.
चौहान ने कहा कि आप के नेता उत्तराखंड केवल सैर सपाटे के लिए आए हैं. उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के पास ऐसे सैर सपाटा कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने वाले नेताओं के लिए समय नहीं है और न ही उनकी किसी बात को वे गंभीरता से लेते हैं.
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि डोईवाला विकासखंड के जिस प्राथमिक विद्यालय जीवनवाला में मनीष सिसोदिया गए थे, वहां भवन की मरम्मत के लिए सितम्बर 2020 में प्रथम किश्त ₹4.15 लाख जारी की जा चुकी है, जिससे मरम्मत का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के आस-पास यूकेलिप्टस के पेड़ थे. इन पेड़ों की वजह से स्कूली छात्र-छात्राओं को खतरा था. स्कूल के आस-पास के पेड़ों के कटान के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, उनकी अनुमति के बाद पेड़ों का कटान का कार्य चल रहा है. वैसे भी कोविड-19 के कारण आजकल स्कूल नहीं खुल रहे हैं. मनीष सिसोधिया ग्राम प्रधान जीवनवाला के प्रधान के प्रतिनिधि का वीडियो अगर देख लें, तो उन्हें अपने बारे में शर्म आएगी.