देहरादून: कांग्रेस की बुद्धि-शुद्धि के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मौन व्रत रखा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के दिशा निर्देश के बावजूद भी कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को बदनाम कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन स्तर के साथ-साथ सरकार लगातार व्यवस्थाओं को सुधारने में लगी है. जब भी कोई समस्या आती है तो शुरुआत में नई व्यवस्थाओं की तैयारी करने में थोड़ा सा वक्त लग जाता है, लेकिन सरकार के बहुत कम समय में व्यवस्थाओं को सुचारू कर दिया गया है. आज वैक्सीन लगातार लग रही है. रेमडेसिविर के इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में है. ब्लैक फंगस को लेकर शुरुआत में थोड़ा सा दिक्कत आई थी, लेकिन अब दवाइयां पर्याप्त मात्रा में है.