ऋषिकेश:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने रह गए हैं. ऐसे में पार्टियों के अंदर भी टिकटों की दावेदारी को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. पार्टियों में हर कोई एक-दूसरे की टांग खींचने में लगा हुआ है. जिससे पार्टी को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने तीन नेताओं ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं, ऋषिकेश के बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं के खिलाफ उन्हीं की पार्टी के पार्षदों ने मोर्चा खोल रखा है. बीजेपी के पार्षद ही मेयर के खिलाफ कई आरोप लगा रहे हैं. वहीं मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के साथ भी उनकी खटपट चल रही थी. इन सभी मामलों में पौड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत शामिल बताए जा रहे हैं.