देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर पर पड़ा है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार जरुरतमंदों तक राहत पहुंचाने को लेकर दिन रात लगी हुई है. वहीं मोदी सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को बीजेपी ने करारा जवाब दिया है. बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार की जिन योजनाओं का कभी अपमान हुआ था, आज वो लॉकडाउन में गरीबों और जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही हैं.
बीजेपी का विपक्ष पर निशाना उत्तराखंड बीजेपी ने मोदी सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में बात की है और कहा कि विपक्ष जिन योजनाओं का अपमान कर रहा था, आज वही योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिस उज्ज्वला योजना को वो व्यर्थ बताकर दुष्प्रचार करते थे. संकट की घड़ी में ये योजना 8 करोड़ गरीब महिलाओं को 3 मुफ्त सिलेंडर देने का माध्यम बन गई है. वो जन धन योजना पर तंज कसते थे. आज ये मुश्किल वक्त में 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का सहारा बनी है. महिला खाताधारकों को 3 महीने तक, हर महीने दी जाने वाली 500 रुपये की मदद की पहली किस्त का भुगतान कर दिया गया है.
वहीं उत्तराखंड के दर्जाधारी मंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा आम जन को समर्पित जन धन योजना का महत्व आज पता चल रहा है. पीएम मोदी ने जब इस जन धन योजना के तहत खाते खुलावने के लिए लोगों का आह्वान किया था विरोधी और विपक्षी दल ने इसका उपहास उड़ाया था. लेकिन जिन लोगों ने पीएम मोदी की बातों पर भरोसा किया. आज उन सबको इसका फायदा मिल रहा है. इस कोरोना संकट में पीएम मोदी ने जन धन योजना के तहत महिलाओं को 3 महीने तक 500 रुपए देने की घोषणा की है. जिसका लाभ गरीब और जरुरतमंदों को मिलेगा.
ये भी पढ़े: देहरादून: भगत सिंह कॉलोनी बना एपिक सेंटर, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
कोरोना महामारी के जाल में पूरा विश्व फंसा हुआ है. वहीं भारत में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. लॉकडाउन में सारे कल-कारखाने, निर्माण कंपनियां, निजी संस्था, स्कूल-कॉलेज, रेल, बस और हवाई सेवा तक बंद हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजमर्रा की चीजों के लिए संकट खड़ा हो गया है. वहीं कोरोना महामारी के इस संकट में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है साथ ही जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है.