उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मुद्दा विहीन कांग्रेस जनता को कर रही गुमराह - BJP said that Congress is misleading people

उत्तराखंड बीजेपी का कहना है कि मुद्दा विहिन कांग्रेस जनता को गुमराह करने में जुटी हुई है और कांग्रेस को जनता के स्वास्थ्य से कुछ लेनादेना नहीं है.

BJP targeted Congress
BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना,

By

Published : Jul 6, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड कांग्रेस डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर प्रदर्शन कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. ऐसे में कांग्रेस जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

देवेंद्र भसीन के मुताबिक अगर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं तो कम भी होते हैं. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि कोरोना के इस दौर में कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. अभी सबको सावधानी के साथ अपना जीवन व्यतीत करना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनना जरूरी है. सरकार इस संकट की घड़ी में लोगों को बचाने में जुटी हुई है.

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी

भसीन का कहना है कि कांग्रेस को आम जनमानस के जीवन से कुछ लेना-देना नहीं है. क्योंकि कोरोना को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी सरकार के प्रयासों में बाधा उत्पन्न कर रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए भसीन ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के प्रदर्शन जनता के हित में नहीं है. उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने के अलावा गाइडलाइन का उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details