देहरादूनः खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीजेपी पार्टी से निष्कासन को आज एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल में उनके तेवर काफी बदले हुए हैं. जिसे देखते हुए अब पार्टी की ओर से नरम रुख अपनाया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि चैंपियन सुधर गए हो तो उनकी जल्द वापसी हो सकती है.
हमेशा अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहने वाले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जब से बीजेपी से निष्कासित हुए हैं, तब से उनमें गजब का परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जो कुंवर प्रणव चैंपियन नियमित तौर से किसी ना किसी विवाद के चलते चर्चाओं में रहते थे. वो बीते एक साल से बिल्कुल शांत बैठे हैं. एक साल में उन्होंने कोई भी ऐसी हरकत नहीं की है, जिससे उनकी आलोचना हो.
ये भी पढ़ेंःमदन कौशिक ने राज्य में संचालित योजनाओं की दी जानकारी, यहां जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी
ऐसे में प्रदेश बीजेपी संगठन भी उन्हें लगातार मॉनिटर कर रहा है. उनके इस बदलाव को देखते हुए संगठन ने उनके लिए नरम रुख भी इख्तियार कर लिया है. विधायक चैंपियन के बीजेपी से निष्कासन का एक साल पूरा होने पर शासकीय प्रवक्ता मदन मदन कौशिक ने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन में हैरत अंगेज बदलाव देखने को मिला है. वो एक अनुशासित और विकासशील विधायक के रूप में काम कर रहे हैं. जिससे साफ पता चलता है कि वो अनुशासित बीजेपी संगठन की प्रति आकर्षित हैं.
उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के इस बदले हुए अनुशासित व्यवहार के चलते उन्हें जल्द ही पार्टी में वापस लिया जा सकता है. उसी तरह से अन्य बीजेपी नेताओं ने भी कुंवर प्रणव चैंपियन के इस बदले हुए तेवर का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी में अनुशासन बेहद जरूरी है. प्रणव चैंपियन अनुशासन में रहते हैं तो उन्हें पार्टी में दोबारा वापस लिया जा सकता है.