उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, 'क से कोरोना और कांग्रेस' - dehradun news

बीजेपी उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि इन हालात में 'क से कोरोना और क से कांग्रेस' कहा जाए तो उचित होगा.

देवेंद्र भसीन
देवेंद्र भसीन

By

Published : Jun 29, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के एक पदाधिकारी का 'क से कोरोना और क से कृष्ण' वाले बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मामले में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन का कहना है कि ये बयान निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उनका कहना है कि 'क से कोरोना और क से कांग्रेस' होना चाहिए.

बीजेपी उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेता का ये कहना कि कोरोना भगवान कृष्ण ने भेजा है और 'क से कृष्ण व क से कोरोना' है, घोर आपत्तिजनक बयान है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस नेताओं के मानसिक दिवालियेपन का प्रतीक है.

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार

पढ़ेंः उत्तराखंडः फर्जी आदेशों पर सिस्टम ही बढ़ा रहा अपराधियों का मनोबल, चिंता बढ़ा रहे फर्जी आदेश

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने धर्म की रक्षा और विधर्मी दैत्यों के नाश के लिए अवतार लिया था. कोरोना आज के युग का सबसे बड़ा दैत्य है. कोरोना के खिलाफ भारत सहित पूरी दुनिया पूरी शक्ति से लड़ रही है. लेकिन कांग्रेस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार बाधाएं डाल रही है. इससे साफ है कि कांग्रेस की मंशा क्या है? यही वजह है कि बीजेपी पार्टी कहती है कि कांग्रेस कोरोना से अधिक खतरनाक है.

देवेंद्र भसीन ने कहा कि इन हालात में 'क से कोरोना और क से कांग्रेस' कहा जाए तो उचित होगा.

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details