उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनावः BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र दरकिनार - उत्तराखंड राजनीति

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को शामिल नहीं किया गया. जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 31, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:49 PM IST

देहरादूनः सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद अब पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाने के लायक भी नहीं समझा है. सल्ट उपचुनाव के लिए पार्टी ने जिन लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है, उनमें प्रदेश स्तर के सभी चेहरे शामिल हैं, लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस सूची से भी आउट कर दिया गया है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया और अब उन्हें पार्टी इस लायक भी नहीं समझ रही कि चुनाव के दौरान उनसे प्रचार करवाया जा सके. ऐसा हम नहीं बल्कि बीजेपी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची देखकर प्रतीत हो रहा है. दरअसल, बीजेपी ने सल्ट उपचुनाव को लेकर आज एक सूची जारी की, जिसमें प्रदेश स्तर के सभी नेताओं को जगह दी गई. न केवल संगठन के सभी चेहरे इसमें दिखाई दिए बल्कि, सांसद और सरकार में शामिल मंत्री भी इस सूची में मौजूद हैं, लेकिन बड़ी बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम इस सूची से गायब है.

ये भी पढ़ेंःसल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात

प्रदेश में त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 साल तक सरकार का नेतृत्व करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद विधानसभा उपचुनाव के लिए उनका नाम स्टार प्रचारकों में न होना राजनीति रूप से कई चर्चाओं को गर्म कर रहा है. उधर, कांग्रेस पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है, साथ ही गंगा पंचोली को अपना उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. जबकि, बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है. नतीजा तो चुनावी रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन बीजेपी की लिस्ट में पूर्व सीएम का नाम न होना, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details