देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, भाजपा ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री समेत लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर स्टार प्रचारकों की जानकारी उपलब्ध कराई है.
बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है. 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना होगी. भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है. जिन्होंने आज सीएम धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा
वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को बागेश्वर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार नामांकन के अंतिम दिन यानी 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस समेत और राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बागेश्वर उपचुनाव के लिए बागेश्वर उपचुनाव के लिए सात नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदा है. जिसके अनुसार, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव, बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद के साथ ही देवकी देवी और जगदीश ने निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र खरीदा है.