देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे. देहरादून स्थित एक होटल में दोपहर 12.00 बजे बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. वहीं, चुनावी घोषणा-पत्र में हो रही देरी को लेकर कई विपक्षी दल बीजेपी को निशाने पर ले रहे थे. ऐसे में आखिरकार चुनाव से चंद दिन पहले बीजेपी उत्तराखंड के मतदाताओं के बीच अपना घोषणा पत्र ला रही है.
बता दें कि बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. ऐसे में सभी 70 विधानसभा सीटों से हजारों की संख्या में सुझाव भी मिले थे, लेकिन घोषणापत्र जारी करने में पार्टी कांग्रेस और अन्य दलों से पीछे रह गई. जिसके कारण बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर भी थी. उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि जो चुनाव घोषणा पत्र ही नहीं लिख सकते ऐसे पार्टी के नेताओं को चुनाव से पहले ही त्याग पत्र दे देना चाहिए.