उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'खाली 'डिब्बा' करता है ज्यादा शोर', केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर BJP का तंज - BJPs reaction on Arvind Kejriwal rally

देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने केजरीवाल को खाली डिब्बा बताया है.

bjps-reaction-to-arvind-kejriwals-rally-in-dehradun
केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर BJP का तंज

By

Published : Jan 3, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:33 PM IST

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड देहरादून में हुई आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की रैली को भाजपा ने फ्लॉप शो करार दिया है. भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा खाली डिब्बा ज्यादा आवाज करता है.

उत्तराखंड पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांचवीं बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत उत्तराखंड राज्य के शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपए का सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही रिटायर्ड हो चुके जवानों को राज्य सरकार में नौकरी दी जाएगी, ताकि उत्तराखंड के नवनिर्माण में भी जवानों का सहयोग मिल सके. अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर उत्तराखंड चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा खाली डिब्बा आवाज ज्यादा करता है.

केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर BJP का तंज

पढ़ें-केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा सिर्फ घोषणा करने से पार्टियां स्थापित नहीं होती हैं. इसके लिए जनता के बीच मे रहकर विश्वास पैदा करना होता है. उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि सिर्फ घोषणा से जनता प्रभावित होगी. मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में राष्ट्रवादी लोग रहते हैं, यहां की जनता सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले लोगों को पसंद नहीं करेगी.

पढ़ें-रुद्रपुर में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, अजय भट्ट हुए शामिल

यही नहीं, आज भाजपा का दामन छोड़ भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिल्जवाण ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जिस पर मदन कौशिक ने कहा चुनाव से पहले नेताओं के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. उन्होंने कहा सिर्फ उनके नेता कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. बल्कि कांग्रेस के तमाम नेता भी भाजपा में आ रहे हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में आगामी चुनाव में इसका कुछ खास पर भाजपा पर नहीं पड़ने वाला है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details