उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Elections: राजपुर सीट से BJP प्रत्याशी खजान दास से खास बातचीत - Khajan Das Latest News

देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी खजान दास एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने पिछले 5 साल के विकास कार्यों को गिनाया है. साथ ही ये भी बताया कि आगे वह क्या काम करेंगे.

Khajan Das
खजान दास

By

Published : Jan 26, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:06 AM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर से अपने वरिष्ठ नेता खजान दास पर भरोसा दिखाते हुए प्रत्याशी बनाया है. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खजान दास ने अपने पिछले 5 साल विधायक कार्यकाल के दौरान किए विकास के पन्नों को जनता के सामने रखा है. साथ ही ये भी बताया कि आगे वह ऐसे कौन से काम हैं जिनको वो पूरा करेंगे.

देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से खजान दास को एक बार फिर भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. इसके लिए खजान दास ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के तहत मलिन बस्तियों के साथ-साथ शहर के ड्रेनेज सिस्टम और स्मार्ट सिटी को लेकर काम किया है. खजान दास का कहना है कि स्मार्ट सिटी का काम अभी अधूरा है. निश्चित तौर से अगर वह एक बार फिर से जीत कर आते हैं तो स्मार्ट सिटी के काम को और तेज गति से पूरा करेंगे.

खजान दास से खास बातचीत

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने बताया रामनगर से क्यों लड़ रहे चुनाव, रणजीत रावत को लेकर कही ये बड़ी बात

वहीं, इसके अलावा खजान दास ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण पर गरीब लोगों के साथ धोखा किया. लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने मलिन बस्तियों को लेकर अध्यादेश लाने का काम किया और लगातार मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details