उत्तराखंड:पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और हत्या करने के विरोध में आज प्रदेश भर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और प्रदर्शन किया.
रामनगर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर पार्टी के नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. वहीं, बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट, हिंसा और हत्या की घटनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन प्रेषित कर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
रुद्रपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत के बाद राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता और हत्या मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर स्थित जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि कोरोना की संकट घड़ी में जहां मानव समाज एक-दूसरे की जान बचाने में लगा है. वहीं, बंगाल के अंदर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं.
सांसद अजय टम्टा ने किया विरोध प्रदर्शन
प. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ अल्मोड़ा में सांसद अजय टम्टा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस मौके पर उन्होंने बंगाल सरकार होश में आओ की नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. सांसद अजय टम्टा ने कहा कि बंगाल में ममता की सरकार आने के बाद लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है. बंगाल में लोकतंत्र खतरे में आ गया है. जनता द्वारा चुनी गई सरकार लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है. लोकतंत्र बचाने और बंगाल सरकार को जगाने के लिए हम धरने में बैठे हैं.
ये भी पढ़ें:18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज
देहरादून में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
देहरादून में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ देखने को मिल रही है. तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगाते हुए महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेता रतन सिंह चौहान ने कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं के घरों को जलाया जा रहा है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
मसूरी में टीएमसी का विरोध
भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने शहर के तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में बंगाल चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और उन पर हो रहे हमलों के विरोध में धरना दिया. साथ ही राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद लगातार टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. भाजपा के कार्यालयों को जला रहे हैं. पार्टी की महिला कार्यकताओं के साथ दुराचार कर रहे हैं, जिससे पूरे देश में भारी आक्रोश हैं. वहां की पुलिस भी टीएमसी से मिली है. जो बंगाल में हो रहा है वह आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है. जिसका विरोध किया जाना जरूरी है. ताकि लोकतंत्र की हत्या न हो. इस संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि टीएमसी द्वारा जो गुडागर्दी बंगाल में की जा रही है, उसे रोका जाये और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय.
सोमेश्वर में बीजेपी का प्रदर्शन
सोमेश्वर में भारतीय जनता मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हो रही हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता चुनाव जीतने के बाद गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं और ममता सरकार हिंसा रोकने में नाकाम है.
टीएमसी के खिलाफ भाजपा का धरना
नई टिहरी में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बंगाल में टीएमसी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. साथ ही ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये दीन दयाल उपाध्याय पार्क में धरना दिया. भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा कार्यालयों को निशाना बनाकर मनमानी कर रहे हैं.
हरिद्वार में प्रदर्शन
वहीं, ज्वालापुर देहात से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अपने कैंप कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि ममता बनर्जी के इशारे पर हमले और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में हम केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.