देहरादून:लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर भी बैठे हैं. इसकी आलोचना करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस कोरोना महामारी में भी राजनीति कर रही है, साथ ही भाजपा ने उनके नेताओं पर अनुशासन हीनता के चलते हुए मुकदमे गिना कर कांग्रेस का आइना दिखाने का भी काम किया.
भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने को कोरोना महामारी से निपटने में जुटे पुलिस-प्रशासन के मनोबल को तोड़ने वाला बताया है. पार्टी ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से कभी ग्रस्त नहीं रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर अकेले 25 मुकदमे दर्ज किए गए. विधायक स्वामी यतिश्वरानंद के खिलाफ दो मुकदमे पंजीकृत किए गए. वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक गणेश जोशी और पूरन फर्त्याल समेत अनेक भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए. भसीन ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. कांग्रेस के नेता हर चीज को राजनीतिक रंग देने में जुटे हुए हैं.