देहरादून:राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने में जुट गई है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बताया कि शनिवार को देशभर के कलेक्टर कार्यालय पर भाजपाई धरना देकर राहुल गांधी को पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग करेंगे.
राफेल मामला: क्लीन चिट के बाद हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ कल देशव्यापी प्रदर्शन - dehradun news
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अब बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ता देश के सभी जिला कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि राफेल मामले पर राहुल गांधी ने पूरे देश से झूठ बोला और पूरे देश को बरगलाकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट देकर साफ कर दिया कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
श्याम जाजू ने कहा कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि अब राफेल मामले पर किसी तरह से कोई बहस नहीं होगी, जिससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.