उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले महेंद्र भट्ट, चारधाम यात्रा पर आने का दिया न्योता, बाइब्रेंट विलेज परियोजना पर हुई चर्चा - BJP state president Mahendra Bhatt in Delhi

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को चारधाम यात्रा पर आने का न्योता दिया. साथ ही महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को प्रदेश में तल रही विकास योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. पीएम मोदी ने महेंद्र भट्ट ने वाइब्रेंट विलेज परियोजना के बारे में खास तौर पर जानकारी ली.

Etv Bharat
दिल्ली में पीएम मोदी से मिले बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

By

Published : Mar 31, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों, प्रदेश में चल रही योजनाओं और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता देने के संबध में हुई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ दिनों बाद होने वाले विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में जुड़ने का भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आग्रह किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पीएम मोदी को उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों, नई योजनाओं समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी. महेंद्र भट्ट ने बताया मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर वाइब्रेंट विलेज परियोजना के तहत उत्तराखंड के सीमांत गांवों में हो रहे कार्यों एवं इन सीमांत क्षेत्रों में कौन कौन से केंद्रीय मंत्री इन क्षेत्रों में दौरों पर आए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जोशीमठ आपदा पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली.

पढ़ें-उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ियों पर गिरी बर्फ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से बातचीत की. महेंद्र भट्ट ने पीएम को बताया कि केंद्र की योजनाओं से आगामी चार धाम यात्रा की सूरत बदल रही है. इसके साथ ही इस बार भी रिकॉर्ड यात्रियों की संख्या में मिलने जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या सीमा दर्शन करने के इच्छुक पर्यटकों की होने वाली है. महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि चमोली में इस यात्रा का महत्त्वपूर्ण पड़ाव टिम्मरसैंण महादेव मंदिर होने वाला है. बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब रोपवे एवं मानसखंड परियोजना के तहत देवभूमि के देवालयों तक सुगम यात्रा में मदद के लिए महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

पढ़ें-उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में फंसी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को चार धाम यात्रा पर आने का न्योता भी दिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को गंगाजल के साथ-साथ एक रुद्राक्ष की माला भी भेंट की. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ, बदरीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में गहरी आस्था है. पीएम मोदी ने महेंद्र भट्ट को चार धाम यात्रा पर आने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Dehradun

ABOUT THE AUTHOR

...view details