उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं को मंत्र, हर विधानसभा में दो हजार नए परिवारों से बनाएं संपर्क

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नसीहत दी. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों को प्रमुखता से जनता के बीच रखें.

jp-nadda-spoke-to-uttarakhand-bjp-via-video-conferencing
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा से की बात

By

Published : Jul 20, 2020, 9:51 PM IST

देहरादून:आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वह अपने एजेंडे को जनता के सामने प्रमुखता से रखें. इसके अलावा उन्होंने हर विधानसभा में बूथ स्तर पर 2 हजार नए परिवारों से संपर्क करने की बात भी कही.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना काल में किस तरह से पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है इस पर चर्चा की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा से की बात

पढ़ें-सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, बॉर्डर किये गये सील

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नसीहत दी. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों को प्रमुखता से जनता के बीच रखें. उन्होंने कहा जिस बात को अधिक बार और प्राथमिकता से कहा जाता है वही एजेंडा बनता है, इसलिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह अपनी बात को पुरजोर तरीके से जनता के सामने रखें.

पढ़ें-विकासनगरः लोगों पर आफत बनकर टूटा बरसाती नाला, मकानों और गौशाला में घुसा मलबा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने हर विधानसभा में बूथ स्तर पर 2 हजार नए परिवारों से संपर्क करने की बात भी कही. साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रदेश संगठन द्वारा किए गए तमाम सेवा कार्यों की सूची तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details