देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बीच शब्द भेदी बाणों की वर्षा जारी है. पहले बंशीधर भगत का हरदा को प्रायश्चित के लिए कहना, फिर हरदा की ओर से बंशीधर भगत को बिना काम चुनाव जीतने वाला बयान सामने आया. अब बंशीधर भगत ने हरीश रावत को कड़े शब्दों में दो टूक कही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए किसी गुरु मंत्र की जरुरत नहीं होती, बल्कि इसके लिए परिश्रम, आम जनता के बीच जाकर विकास और झूठ से बचने की आवश्यकता होती है. उपवास के बजाए पश्चाताप पर हरीश रावत के कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की राय का सम्मान करते हैं. उन्हें कांग्रेस में प्रिंसिपल के लिए कोई उपयुक्त नेता नहीं मिला.