उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत और बंशीधर के बीच 'WORD WAR' जारी, अब हरदा को मिला नया जवाब - dehradun news

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बंशीधर को बिना काम चुनाव जीतने वाले तंज का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया है. कहा कि हरीश रावत जी ये सब चुनाव जीतने के पैंतरे हैं और कुछ नहीं.

bjp president bashidhar bhagat
bjp president bashidhar bhagat

By

Published : Dec 13, 2020, 10:09 PM IST

देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बीच शब्द भेदी बाणों की वर्षा जारी है. पहले बंशीधर भगत का हरदा को प्रायश्चित के लिए कहना, फिर हरदा की ओर से बंशीधर भगत को बिना काम चुनाव जीतने वाला बयान सामने आया. अब बंशीधर भगत ने हरीश रावत को कड़े शब्दों में दो टूक कही है.

बंशीधर भगत का हरीश रावत को जवाब.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए किसी गुरु मंत्र की जरुरत नहीं होती, बल्कि इसके लिए परिश्रम, आम जनता के बीच जाकर विकास और झूठ से बचने की आवश्यकता होती है. उपवास के बजाए पश्चाताप पर हरीश रावत के कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की राय का सम्मान करते हैं. उन्हें कांग्रेस में प्रिंसिपल के लिए कोई उपयुक्त नेता नहीं मिला.

पढ़ेंः हरीश रावत का बंशीधर पर तीखा प्रहार, बोले- 'बिना काम चुनाव जीतने की कला कोई आपसे सीखे'

बंशीधर भगत ने कहा कि वह तीन बार नैनीताल, एक बार हल्द्वानी और वर्तमान में कालाढूंगी से विधायक चुने गए हैं. उन्हें जनता ने विकास की बदौलत वोट किया और जनता परखने के बाद मत देती है. उन्होंने कहा कि रावत तुष्टिकरण और फरेब की राजनीति छोड़ दें तो विजय उन्हें भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details