देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस खास दिन से लिए उत्तराखंड बीजेपी ने विशेष रणनीति तैयार की है. इस खास दिन के लिए बीजेपी ने दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता को पांच लोकसभा सीटों के नाम पर पांच दिए जलाने का आह्वान संगठन की ओर से किया गया है.
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया पार्टी ने परिकल्पना की है कि इस बार उत्तराखंड में दिवाली के बाद एक और दिवाली के रूप में इस महोत्सव को मनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश भर में प्राण प्रतिष्ठा और भगवान राम लाल के दीपोत्सव को लेकर के की जा रही प्लानिंग की जानकारी दी. उन्होंने बताया उनके द्वारा महिला मोर्चा और युवा मंगल दल के माध्यम से हर कार्यकर्ता को उसके गांव में मौजूद हर मंदिर पर दिए जलाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सफाई अभियान के साथ-साथ सभी घरों में मंदिरों में दिए जलाने के लिए अपील की गई है.
पढे़ं-राम मंदिर पर विपक्ष को रामदेव की सलाह, अभद्र टिप्पणी से बचें, नहीं तो जल्द मिलेगा राजनैतिक मोक्ष