मसूरी: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है. इस दौरान उत्तराखंड में जगह-जगह बीजेपी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया. अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड से खासा नाता रहा था.
बीजेपी ने किया अटल जी को याद मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत देश बनाने के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है. अटल बिहारी वाजपेयी के राज में भारत ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज के दिनों से ही राजनीति गतिविधियों में भाग लेने लगे थे.
पढ़ें-अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
नारायण राव से प्रभावित हुए थे अटल जी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता नारायण राव ने अटल बिहारी वाजपेयी को काफी प्रभावित किया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा प्रभारी के रूप में कार्य किया. उनका राजनीतिक जीवन 1942 में शुरू हुआ. भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन हुआ था तो उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की अहम भूमिका रही.
1952 में लड़ा था पहला चुनाव: वर्ष 1952 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा पर सफलता नहीं मिली. बाद में वह चुनाव में सफल हुए और देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विकास को गति दी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने गरीबों को अंत्योदय कार्ड योजना के तहत राशन की व्यवस्था की.
पढ़ें-Pankaj Tripathi : जल्द शुरू होगी Main Atal Hoon की शूटिंग, पंकज त्रिपाठी ने दिया यह अपडेट
अटल बिहारी वाजपेयी के काम: इसके अलावा चतुर्भुज योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया. अटल जी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक थे. उन्होंने विदेशों में भारत का डंका बजाया. इस मौके पर मसूरी बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उन्होंने पूर्व में नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन रखने और उनकी मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी रखा था, जिस पर नगर पालिका ने सहमति भी जताई थी, लेकिन आज तक उस प्रस्ताव पर कोई काम नहीं हुआ. अब उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मांग पर विचार करने का निवेदन किया है.