देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी के चलते आगामी 5 और 6 अगस्त को भाजपा अपने सभी जिला पंचायत सदस्यों के लिए रामनगर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती रहती है. जिसका मकसद पार्टी को मजबूत करना है.
रामनगर में 5 और 6 अगस्त को बीजेपी लगाएगी जिला पंचायत सदस्यों की पाठशाला, सीएम धामी समेत ये नेता करेंगे शिरकत - CM Pushkar Singh Dhami
Zilla Panchayat Members आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भाजपा रामनगर में जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है. जिसमें कुमाऊं मंडल के सभी जिला पंचायत सदस्य भाग लेंगे. वहीं प्रशिक्षण शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे.
लेकिन बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में हर बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ नया सिखाया जाता है. मसलन लगातार तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के चलते किसी तरह से कार्यकर्ता अपने आप को टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के साथ ही पार्टी में आए नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की कार्यशैली से अवगत कराने में सहायक होते हैं. इसी के चलते एक बार फिर से भाजपा अपने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.पार्टी आगामी चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है और 5 और 6 अगस्त को रामनगर में एक बड़ा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है.
पढ़ें-धामी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मसूरी को बनाया जाएगा तहसील
जिसमें पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन लगातार पार्टी द्वारा किया जाता है. जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को संगठन की रीति नीति कार्यशैली के बारे में जानकारी दी जाती है. वहीं कार्यकर्ताओं को सिखाया जाता है कि कैसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुंचाना है और यही नहीं सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी आम लोगों को मिले, इसकी भी ट्रेनिंग दी जाती है.
पढ़ें-देहरादून वन मुख्यालय की बत्ती गुल, एसी कमरों में भी पसीना बहा रहे अफसर
रामनगर में आयोजित होने जा रहे प्रशिक्षण शिविर में खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भाजपा ने सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर हरियाणा में करवाया गया था. रामनगर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा राष्ट्रीय संगठन से प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे.वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री अजय भी जिला पंचायत सदस्य को पाठ पढ़ाएंगे. तो वहीं इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी संबोधित करेंगे. 5 और 6 अगस्त को रामनगर में कुमाऊं के जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर के बाद 12 और 13 अगस्त को हरिद्वार में गढ़वाल मंडल के सभी जिला पंचायत सदस्य का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.