उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी दफ्तर में सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन, कार्यकर्ताओं को किया जागरुक - dehradun news

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरुक किया गया.

media
मीडिया

By

Published : Feb 7, 2020, 10:41 PM IST

देहरादून:भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जिला और महानगर सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के प्रति जागरुक होने को कहा. साथ ही सोशल मीडिया को सकारात्मक रूप से प्रयोग करने की राय दी.

सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन.

प्रदेश महामंत्री ( संगठन) अजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का महत्व बहुत बढ़ गया है. यह जन संवाद का माध्यम है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक रूप से प्रयोग करना चाहिए. कार्यकर्त्ताओं को सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने और अपने विचार को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़ें:तीर्थनगरी की सुरक्षा हुई और पुख्ता, महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी के लिए लगे 15 CCTV

प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक शेखर वर्मा ने कहा कि पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी रूप से सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यशाला में देहरादून महानगर और देहरादून जिला के 100 से अधिक सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details