देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर महानगर भाजपा कार्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी के जीवन और प्रधानमंत्री कार्यकाल से जुड़े कार्यों को स्लाइड शो के माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महानगर भाजपा की मन की बात एवं ई पुस्तिका का भी विमोचन किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. सीथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री को निष्काम कर्मयोगी कहा जिसका एक एक पल राष्ट्र एवं भारत माता को समर्पित है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का यश आज पूरे संसार में फैला है, इसके पीछे उनका वर्षों का तप और सेवा कार्य है. कोरोना को समाजवादी बीमारी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटे-बड़े में भेदभाव नहीं करती इसके लिए राजा रंक सब बराबर है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी क्षमता से इस महामारी के खिलाफ लड़ रही है.
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता. पढ़ें-7 साल बाद फिर कंकालों की खोजबीन, पढ़ें आपदा से जुड़ी 7 बड़ी बातें...
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की 75 से 80% तक घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं अथवा उनका कार्य धरातल पर चल रहा है. मुख्यमंत्री ने महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि उनके यशस्वी नेतृत्व का ही परिणाम है कि भारत आज आत्मनिर्भरता की ओर चला है. वरना कांग्रेस ने तो देश को सोने की चिड़िया से सोनिया की चिड़िया बना दिया था.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पौधारोपण. पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक
संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के कार्य क्षेत्र में कर्तव्य सदैव पहले आता है और अधिकार बहुत बाद में आते हैं. यह हमारे कार्यकर्ता का मूल स्वभाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसके उदाहरण हैं. जिनका सारा जीवन राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित है अपना कुछ भी नहीं है. महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों से सदा प्रेरणा लेते हैं और उनका अनुसरण करते हैं.
कार्यक्रम में सीएम के अलावा सरकार में मंत्री धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास दायित्वधारी, नरेश बंसल समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यमुना कालोनी में हरसिंगार का पौधा भी लगाया. हरसिंगार धार्मिक मान्यताओं का वृक्ष है, जिसका औषधीय महत्व भी है. इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलने वाले प्रधानमंत्री कर्तव्य, सेवा तथा विकास की त्रिवेणी बने हुए हैं.