धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास' देहरादून: 23 मार्च को उत्तराखंड की धामी सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड बीजेपी अपने तमाम कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है. इसके लिए विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. विधायकों के इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसके समापन समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड में भाजपा के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आने वाले 23 मार्च को पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड में भाजपा पूरे प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है. इन कार्यक्रमों के बारे में उत्तराखंड भाजपा संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी.
पढ़ें-Uttarakhand Budget 2023: 4 दिन में 21 घंटे 36 मिनट चला सदन, विपक्ष ने हर चीज पर उठाये सवाल
आदित्य कोठारी ने बताया सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर जिले में जिले का महामंत्री विकास पुस्तिकाओं का विमोचन करेंगे. हर विधानसभा में भी अलग-अलग तिथियों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी.इसके अलावा सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर पत्रक तैयार करेगी. जिसे भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
पढ़ें-Uttarakhand Budget 2023: शिक्षा, हेल्थ, कृषि को सबसे अधिक बजट, जोशीमठ के लिए 1000 करोड़, कौन कितना खर्चा करेगा, एक क्लिक में जानिए
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड सरकार और संगठन के माध्यम से मिलकर पार्टी के सभी विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की जा रही है. जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसके समापन समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा केंद्र को 24, 25 और 26, 27 की दो तारीखें दी गई हैं. जैसे ही केंद्र से अप्रूवल मिलता है वैसे ही इस कार्यक्रम का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर दिया जाएगा.