उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगी BJP की नई कार्यकारिणी, अंतिम चरण में चुनाव प्रक्रिया - उत्तराखंड बीजेपी संगठन

उत्तराखंड में जल्द ही बीजेपी संगठन चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव के चलते संगठन चुनाव में देरी हुई है. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर तक गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

uttarakhand bjp
uttarakhand bjp

By

Published : Nov 29, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 3:21 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड बीजेपी में संगठन चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गये हैं. पंचायत चुनाव की वजह से संगठन चुनाव में हुई एक माह देरी के बाद अब चुनाव समिति ने इसमें तेजी दिखाई है. इसके बाद 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

उत्तराखंड में बीजेपी संगठन चुनाव जल्द

राज्य में जुलाई से संगठन चुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है. इसमें 6 जुलाई से अगस्त तक जहां पार्टी में सदस्यता अभियान चलाया गया. वहीं, सितंबर से बूथ स्तर पर हुए चुनाव प्रारंभ किए गए. राज्य में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष और समिति सदस्य चुनाव करवाए गए. इसके बाद अक्टूबर माह में होने वाले मंडल अध्यक्ष के चुनाव प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के चलते डिले हुए. जिनको शनिवार तक पूर्ण करवा लिया जाएगा.

पढ़ें- चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक का हो रहा विरोध, पुरोहितों ने कहा- छीना जा रहा हक हकूक

बता दें, प्रदेश में 251 मंडल हैं और इतने ही प्रतिनिधि मंडल से चुने जाने हैं. ज कि राज्य के 14 जिलों के जिला अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौर्याल के मुताबिक 5 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का भी चुनाव कर लिया जाएगा, जबकि 15 दिसंबर तक राज्य में प्रदेश अध्यक्ष को भी चयनित कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 29, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details