उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 30, 2020, 7:29 AM IST

ETV Bharat / state

बीजेपी की आज चार वर्चुअल रैलियां, डॉ. निशंक और अजय भट्ट करेंगे संबोधित

उत्तराखंड में भाजपा लगातार रैलियों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में आज भी भारतीय जनता पार्टी ने चार रैलियों का आयोजन किया है. जानिए कहां-कहां ये रैलियां आयोजित की जाएंगी.

dehradun
भाजपा वर्चुअल रैली.

देहरादून:उत्तराखंड में भाजपा की वर्चुअल रैलियों का दौर लगातार जारी है और इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश में चार बड़ी रैलियां करने जा रही है. इससे पहले भी बीजेपी ने सोमवार को वर्चुअल रैली कर लोगों को संबोधित किया था.

पढ़ें-हरदा के प्रदर्शन पर हरक का कटाक्ष, कहा- हरीश रावत ने बैलों पर किया सितम

उत्तराखंड में भाजपा 30 जून यानी आज चार वर्चुअल रैलियां आयोजित करने जा रही है. इसमें से एक रैली को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी सम्बोधित करेंगे. उत्तराखंड भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को सुबह 10 बजे नानकमत्ता में सांसद अजय टम्टा और दिन में 12 बजे लक्सर में सांसद अजय भट्ट रैलियों को सम्बोधित करेंगे.

वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दोपहर 2 बजे धर्मपुर में और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय शाम 4 बजे कपकोट में रैली को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details