देहरादून/रुड़कीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जिसके तहत देहरादून के एक निजी होटल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही आम जनता ने भी रक्त दान किया. कार्यक्रम में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उधर, रुड़की में 70 दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए गए.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लॉकडाउन के दौरान लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे और उन्होनें पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए जन-जन की सेवा की. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना, जन धन योजना, सौभाग्य योजना जैसी योजनाओं को जनता के बीच लाकर उनका भविष्य संवारा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'
विधायक जोशी ने कहा कि इस शिविर में 70 से ज्यादा यूनिट रक्त दान किया गया है. जो आगे भी जारी रहेगा. कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते वर्तमान में अस्पतालों में बल्ड उपलब्ध नहीं है, जिसे देखते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था. अगर किसी को इलाज के लिए रक्त की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें काम आएगा.
रुड़की: 70 दिव्यागों को बांटे गए उपकरण
रुड़की में भी दिव्यांगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, लेकिन इस दौरान बीजेपी में अंतर्कलह साफ देखने को मिली क्योंकि, कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि 70 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए और मोदी सरकार का यही लक्ष्य है कि देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मनाया जा रहा है.