उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यालय में संगठन की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने वर्चुअली किया संबोधित - देहरादून की खबरें

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने 8 साल पूरे होने जा रहे हैं. लिहाजा, आज देहरादून में बीजेपी संगठन की बैठक हुई. जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.

Suresh Bhatt
बीजेपी संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट

By

Published : May 25, 2022, 4:59 PM IST

देहरादूनःबीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन स्तर की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल संबोधित किया. बैठक में पार्टी की रणनीतियों के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को टास्क दिए गए.

बीजेपी संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि यह बैठक संगठन की इंटरनल बैठक थी. संगठन निरंतर कार्यशील रहता है. समय-समय पर सांसद विधायकों और मंत्रियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया.

BJP कार्यालय में संगठन की बड़ी बैठक.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड से कौन जाएगा राज्यसभा? BJP ने 10 नामों की सूची हाईकमान को भेजी, ये हैं प्रबल दावेदार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 8 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में उनके जनकल्याणकारी कार्यों को भी सामने रखा गया. यह बैठक देहरादून बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई. जिसमें सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के सभी विधायक, मेयर और बीजेपी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details