उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों की सुनवाई का फरमान, विपक्ष ने उठाया ये सवाल - देहरादून की ताजा खबरें

politics of uttarakhand उत्तराखंड भाजपा द्वारा अपने संगठन के बड़े पदाधिकारियों को पार्टी कार्यालय पर ड्यूटी देने के फरमान जारी हुए हैं. पार्टी कार्यालय पर अब जनप्रतिनिधियों की सुनवाई की जाएगी. जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 3:56 PM IST

भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों की सुनवाई का फरमान

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत अब भाजपा कार्यालय पर संगठन के बड़े पदाधिकारी और सरकार के मंत्रियों को ड्यूटी देनी पड़ेगी. भाजपा के मुताबिक प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश भर में पार्टी के जनप्रतिनिधियों की सुनवाई की जाएगी और इन्हें सरकार तक अग्रेषित किया जाएगा. इन सब के बीच विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो पा रही है.

भाजपा कार्यालय पर बड़े पदाधिकारियों की होंगी नियुक्ति:भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश में भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधियों की सुनवाई भाजपा कार्यालय पर प्रदेश संगठन के बड़े पदाधिकारी द्वारा की जाएगी और उनके समाधान को लेकर सरकार से संवाद स्थापित किया जाएगा. अभी शुरुआती दौर में प्रदेश संगठन के बड़े पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पर ड्यूटी देंगे, तो वहीं कुछ समय बाद सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी भी भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारी की सुनवाई को लेकर लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रदेश संगठन के दो बड़े पदाधिकारी प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे जो कि प्रदेश भर से आने वाले पार्टी के छोटे-बड़े जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनेंगे.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा को लेकर भाजपा पर करन माहरा का निशाना, कहा- यात्रा से ज्यादा कांग्रेस पर है ध्यान

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उठाए सवाल: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दासौनी ने कहा कि कांग्रेस लगातार इस बात को कह रही है कि सरकार में किसी की सुनवाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब भाजपा के प्रमाण ने साबित कर दिया है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई सरकार में नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा संगठन अलग-अलग तरह से और अलग-अलग मंचों पर इस बात को रख रहा है कि पार्टी के ही कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो पा रही है और अब यह एक नया फरमान जारी किया गया है. इसके अलावा कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 भी नजदीक है और भाजपा की मुश्किलें बड़ी हुई हैं, क्योंकि जनता की सुनवाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में भाजपा का एक नया प्रयास है जो कि सफल होता नहीं दिख रहा है.

हल्द्वानी में महेंद्र भट्ट बोले, रणनीति की जा रही तैयार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रविवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा और निकाय चुनाव नजदीक है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता के साथ जगह-जगह बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं. संगठन पार्टी के हर वर्गों के साथ बैठक करने में जुटा हुआ है. राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बिजली कटौती पर करन माहरा ने साधा निशाना, कहा- गर्मी में बिलख रहे लोग, सुध कौन लेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details