ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात' - Important meeting of BJP on Monday

देहरादून में कल सोमवार को होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं. पहुंचते ही उन्होंने सीएम धामी, मदन कौशिक और निशंक के साथ बैठक की है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 10:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने से पहले रविवार को बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने देहरादून पहुंचकर सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक की. बता दें, कल सोमवार को होने वाली बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में विजयवर्गीय शामिल होंगे और चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा करेंगे.

कैलाश विजयवर्गीय का उत्तराखंड दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. यह वही नेता हैं जो पिछले विधानसभा चुनावों से पहले हुए कांग्रेस में तमाम घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार थे. माना जाता है कि कैलाश विजयवर्गीय ने देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में उत्तराखंड में उनकी एंट्री कई मायनों में अहम मानी जा रही है.

कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का निशाना.
पढे़ं- बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट का बड़ा दावा, 'BJP के संपर्क में कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी'

तो वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा है. उन्होंने विजयवर्गीय को कुख्यात बताया है. गणेश गोदियाल ने कांग्रेस को एक बाघ बताया है. उन्होंने कहा कि बाघ के सरहद पर आने से पहले की हलचल बीजेपी में देखी जा सकता है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने के लिए सात मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे. बैठक में विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों के लिए रणनीति बनेगी. बैठक में मतगणना को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के अलावा इसमें सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी व सभी विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 6, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details