देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के नये अध्यक्ष मदन कौशिक का आज प्रदेश कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया. आज के कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष का जो पहनावा था वो कई मायनों में खास था. यह पहनावा राजनीतिक धुरंधर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक के बारे में बहुत कुछ बयां करने लगा.
मदन कौशिक ने पहाड़ी टोपी पहन दिया बड़ा संदेश. ऐसा नहीं है कि भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज पहली बार पहाड़ी टोपी पहनी हो. वो अक्सर कुछ खास मौकों पर पहाड़ी टोपी में नजर आते हैं. मगर आज उनका पहाड़ी टोपी लगाना यह स्पष्ट संदेश दे रहा था कि वो केवल मैदान के ही नहीं बल्कि पहाड़ के भी नेता हैं. मौका उन्हें पार्टी ने दे दिया है, जिसे साबित करना उनकी जिम्मेदारी है.
पढ़ें-संगठन में गए मदन कौशिक का कद बढ़ा या घटा? जानें क्या कहते हैं जानकार
अपने राजनीतिक कौशल में महारथ रखने वाले मदन कौशिक ने हमेशा परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाला है. वे जब हरिद्वार में किसी कार्यक्रम में होते हैं तो ठेठ देशी भाषा में कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. जब वे पहाड़ के किसी कार्यक्रम में होते हैं तो एक पहाड़ के सीधे सरल व्यक्ती की तरह उनकी मंद मुस्कान उनके चेहरे पर देखने को मिलती है.
15 मार्च को जब भाजपा के ऑफिशियल पेज पर मदन कौशिक की एक वीडियो आया तो उसमें मदन कौशिक का पहाड़ी लुक देखने लायक था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह उन आलोचकों को भी जवाब दे रहा है जो पहली बार भाजपा के अध्यक्ष को मैदान से बनाने की बात करते हैं.
पढ़ें-डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह
अब तक भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर-2 की महत्वपूर्ण भूमिका में रहे मदन कौशिक अब अब संगठन प्रमुख की भूमिका में आ चुके हैं. उन्हें पता है कि राजनीति में कब, कहां कौन सा कदम उठाना है.
पढ़ें-CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की
दरअसल, हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक पहले सरकार में वरिष्ठ मंत्री थे. तब केवल अपनी हरिद्वार विधानसभा में नहीं बल्कि पूरा प्रदेश उनका कार्यक्षेत्र था. अब संगठन में आने पर वह खुद चेहरा बन गए हैं. अब वह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अब संगठन में आने के बाद उनकी कार्यशैली विशुद्ध रूप से राजनीतिक हो गयी है. अब यह बहुत कम मायने रखते हैं कि वह हरिद्वार से विधायक हैं. अब वह उत्तराखंड राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. मदन कौशिक एक कुशल अनुभवी और परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने में माहिर नेता हैं. साथ ही वे राजनीति में दूरगामी सोच रखने वाले हैं.