उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: बीजेपी नेताओं ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - BJP National Vice President Shyam Jaju

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और श्याम जाजू ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 5, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:47 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहें. दोनों नेताओं ने ऋषिकेश के कोरोना वॉरियर्स को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में उन सभी संगठनों और संस्थाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद को भोजन, राशन सामग्री बांटे थे.इस अवसर पर श्याम जाजू ने विधानसभा अध्यक्ष को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया. इस दौरान सभी वॉरियर्स को बुके और शॉल दिया गया.

इस मौके पर संक्रमण से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक किट का भी वितरण किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि सभी संस्थाओं और लोगों ने समाज सेवा के कार्य में एक मिसाल कायम की है. लॉकडाउन में ऐसे लोगों ने फ्रंट लाइन में आकर मोर्चा संभाला था.

पढ़ें-सावन माह में कोरोना काल की विडंबना, पुजारियों की अपील, घर पर ही करें पूजा-अर्चना

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों और लोगों ने लॉकडाउन के दौरान प्रेरणा स्रोत की भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर उस व्यक्ति का सम्मान है. जिसने किसी ना किसी रूप में अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपना योगदान दिया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details