उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RP सिंह ने PM के लिए की अरदास, कहा- BJP सरकार में सिखों को मिला सम्मान - सिखों का सम्मान के लिए आरपी सिंह ने पीएम को दिया धन्यवाद

बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह ने मोदी सरकार में सिख समाज को मिले सम्मान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री की दीर्घायु होने के लिए अरदास की.

BJP national spokesperson RP Singh
आरपी सिंह ने गुरुद्वारे में PM के लिए की अरदास

By

Published : Sep 17, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:48 PM IST

देहरादून:भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी आरपी ने सिख समाज का स्वागत किया. उन्होंने देहरादून रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने के साथ ही देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए अरदास की.

उत्तराखंड दौरे पर आये भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि सिख समाज के लिये मोदी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं. करतारपुर कॉरिडोर को 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया. वहीं, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक सिख व्यक्ति को बनाकर मिसाल पेश की है.

आरपी सिंह ने कहा कि पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी ने सिखों को सम्मान दिया था. अब वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समुदाय को सम्मान दे रहे हैं. 1984 दंगों में सिखों के हुए कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाने का‌ काम‌ भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही 1984 दंगा पीड़ित सिखों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई.

आरपी सिंह ने गुरुद्वारे में PM के लिए की अरदास

ये भी पढ़ें:RP की नजर में 'झूठी' है AAP, राजनीतिक जमीन तलाशने आई है उत्तराखंड

उन्होंने कहा मोदी सरकार में सिखों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के निर्देशों पर गुरुवाणी का अनुवाद विश्व की कई भाषाओं में हो रहा है. साथ ही तख्त साहिब की 11 दिन की रेल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा सिखों के मान सम्मान के लिये हमारी सरकार कटिबद्ध है. बलजीत सिंह सोनी ने कहा जिस प्रकार प्रधानमंत्री विशेष रूप से सिख समाज के लिये प्रयासरत हैं, उसके लिये हम‌ भगवान से उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.

वहीं, भाजपा सरकार में सिख समाज को उचित सम्मान दिए जाने को लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों से आए सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया.

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details