देहरादून:भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी आरपी ने सिख समाज का स्वागत किया. उन्होंने देहरादून रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने के साथ ही देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए अरदास की.
उत्तराखंड दौरे पर आये भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि सिख समाज के लिये मोदी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं. करतारपुर कॉरिडोर को 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया. वहीं, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक सिख व्यक्ति को बनाकर मिसाल पेश की है.
आरपी सिंह ने कहा कि पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी ने सिखों को सम्मान दिया था. अब वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समुदाय को सम्मान दे रहे हैं. 1984 दंगों में सिखों के हुए कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही 1984 दंगा पीड़ित सिखों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई.